दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अरविंद गोला फेंक एफ35 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे - Shot put

भारतीय एथलीट अरविंद गुरुवार को टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों की पुरुषों की गोला फेंक एफ35 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे.

Indian athlete Arvind  भारतीय एथलीट अरविंद  पैरालंपिक खेल  टोक्यो पैरालंपिक 2020  tokyo paralympics 2020  गोला फेंक  Shot put  round throw
अरविंद गोला फेंक एफ35 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे

By

Published : Sep 2, 2021, 7:19 PM IST

टोक्यो:भारतीय एथलीट अरविंद गुरुवार को यहां पैरालंपिक खेलों की पुरुषों की गोला फेंक एफ35 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे. पहली बार पैरालंपिक में खेल रहे 28 साल के अरविंद का आठ खिलाड़ियों के फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रयास 13.48 मीटर का रहा.

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक उज्बेकिस्तान के खुसनिद्दिन नोरबेकोव ने हासिल किया, जिन्होंने सत्र का 16.13 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया. अर्जेंटीना के इमैनुअल उरा ने 15.90 मीटर के थ्रो से रजत, जबकि चीन के फु जिनहान ने 15.41 मीटर के थ्रो से सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ करते हुए कांस्य पदक जीता.

यह भी पढ़ें:Tokyo Paralympics: आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे प्रमोद भगत

एफ30 क्लास में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं, जिन्हें शारीरिक गतिविधियों के लिए तालमेल में समस्या होती है और ऐसा मस्तिष्क पक्षाघात या मस्तिष्क में चोट लगने से होता है. ए35 में ये खिलाड़ी खड़े होकर हिस्सा लेते हैं. बचपन में अरविंद के सिर में गेंद लग गई थी, जिससे तंत्रिका क्षतिग्रस्त हो गई थी और वह बाएं पैर का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details