कोल्हापुर :महाराष्ट्र के क्वालीफायर अर्नव पापरकर और कर्नाटक की टी. साई जानवी यहां केडीएलटीए टेनिस कॉम्प्लेक्स में 18वीं रमेश देसाई मेमोरियल अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों के एकल में विजेता बने. लड़कों के कड़े मुकाबले वाले फाइनल में पुणे के क्वालीफायर पापरकर ने पहले सेट की हार के बाद वापसी करते हुए चौथे स्थान पर काबिज मुंबई के समर्थ सहिता को लगभग 2 मैचों में 2-6, 6-3, 6-2 से हरा दिया.
इस टूर्नामेंट के फाइनल में पुणे के क्वालीफायर पापरकर ने पहले सेट की हार के बाद वापसी करते हुए चौथे स्थान पर काबिज मुंबई के समर्थ सहिता को लगभग 2 घंटे में 2-6, 6-3, 6-2 से करारी शिकस्त दे दी. इस टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) और कोल्हापुर जिला टेनिस संघ (केडीएलटीए) द्वारा किया गया था. यह टूर्नामेंट डीवाई पाटिल द्वारा प्रायोजित था. इसमें बेंगलुरू की गैरवरीयता प्राप्त साई जानवी टी. ने तेलंगाना की नौवीं वरीयता प्राप्त ऋषिता बसीरेड्डी को 7-5, 6-2 से हराकर लड़कियों का एकल खिताब जीता.