दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अटवाल की कोरलेस पुंटा काना गोल्फ में निराशाजनक शुरुआत, अदिति क्लासिक गोल्फ में 74 का कार्ड खेला

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक की किया क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहले दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेला.

arjun atwal
arjun atwal

By

Published : Mar 26, 2021, 8:01 PM IST

पुंटा काना (डोमिनिकन गणराज्य) :भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने कोरलेस पुंटा काना रिजॉर्ट एवं क्लब चैंपियनशिप में के पहले दौर में चार ओवर का निराशाजनक कार्ड खेला.

इस साल पीजीए टूर पर पहली बार खेल रहे अटवाल ने चार ओवर 76 का स्कोर किया जिससे उन्हें कट हासिल करने के लिए दूसरे दौर में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

अनुभवी भारतीय ने पांचवें होल में डबल बोगी की. उन्होंने 13वें और 18वें होल में भी बोगी की लेकिन एक भी बर्डी नहीं लगा पाए.

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक की किया क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहले दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेला.

इनबी पार्क ने पहले दौर में बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा छह अंडर 66 का कार्ड खेला. उन्होंने इस बीच एक भी बोगी नहीं की.

यह भी पढ़ें- अच्छी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं कोहली, 2019 से फैन्स कर रहे हैं शतक का इंतजार

इनबी कभी कट से नहीं चूकी और वह किया क्लासिक में तीन बार उप विजेता रही है. हियो जू किम ने आठ बर्डी बनाई और वो पांच अंडर 67 के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details