नई दिल्ली :अमेरिका में स्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को लीग कप का दूसरा मैच इंटर मियामी और अटलांटा युनाइटेड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इसमें मैसी ने इंटर मियामी के होम ग्राउंड पर 14 मिनट के अंदर शानदार डबल गोल किए. इसके चलते इंटर मियामी ने अटलांटा यूनाइटेड पर 4-0 से जीत हासिल की है. इसके अलावा मैसी ने एक गोल असिस्ट भी किया. मैसी के अलावा इंटर मियामी टीम के लिए रॉबर्ट टेलर ने भी दो गोल दागे हैं. इंटर मियामी ने इस मुकाबले को जीतने के साथ ही नॉकआउट राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है.
इंटर मियामी ने अब राउंड 32 में एंट्री कर ली है. ग्रुप-जे में मियामी की यह लगातार दूसरी जीत है. बतादें कि लियोनल मैसी ने पिछले मैच में क्रुज अजूल के खिलाफ इंटर मियामी टीम में डेब्यू किया था. मैसी के लगातार दो मैच में 3 गोल और एक असिस्ट हो गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार 25 जुलाई को खेले गए मैच में इंटर मियामी ने जोरदार आगाज किया. इस मुकाबले में मैसी ने 8वें मिनट में इंटर मियामी को 1-0 से आगे कर दिया था. मैसी ने बार्सिलोना के अपने साथी सर्जियो बुस्केट्स के साथ मिलकर अटलांटा युनाइटेड पर दबाव बनाया.