बेंगलुरुःअर्जेंटीना के वाईपीएफ के अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज ने बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के मौके पर पीएम मोदी को लियोनेल मेसी फुटबॉल जर्सी भेंट की. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह-2023 (इंडिया एनर्जी वीक) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने वैश्विक निवेशकों से देश के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया. जहां अर्जेंटीना के वाईपीएफ के अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आपसे भारत के ऊर्जा क्षेत्र में सभी अवसरों का लाभ उठाने को कह रहा हूं. भारत आज निवेश के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है.' भारत ऊर्जा सप्ताह में कई मंत्री, कॉरपोरेट जगत के दिग्गज और विभिन्न देशों के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. मोदी ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन देने और 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य को हासिल करने के लिए उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया.