दोहा : अर्जेंटीना के मैनेजर लियोनेल स्कालोनी ने कहा कि शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की रोमांचक जीत के बाद उनकी टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के क्वार्टरफाइनल पर फोकस करना शुरू कर दिया है. स्कालोनी ने कहा कि लुसैल स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी और नीदरलैंड के मैनेजर लुई वैन गाल मुख्य ड्रॉइंग कार्ड होंगे.
उन्होंने कहा, "वान गाल जैसे कोच के खिलाफ मैदान में खेलना सम्मान की बात है." उनके खिलाफ खेलना गर्व की बात होगी. कई लोगों ने उनकी नकल करने की कोशिश की है. विश्व कप में खेलने के बारे में यह एक अच्छी बात है, आपको सर्वश्रेष्ठ के साथ और उसके खिलाफ खेलने का मौका मिलता है.