दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Lionel Messi At Beijing Airport : बीजिंग एयरपोर्ट पर लियोनेल मेसी को चीनी पुलिस ने लिया हिरासत में, वजह जानकर रह जाएंगे दंग - लियोनेल मेसी वीडियो

Lionel Messi At Beijing Airport Video Viral : अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी का चीन के बीजिंग एयरपोर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आखिर चीनी पुलिस ने मेसी पर शिकंजा क्यों कसा है और किस वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया है. यह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.

Argentina Footballer Lionel Messi
लियोनेल मेसी

By

Published : Jun 13, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 12:18 PM IST

नई दिल्ली :अर्जेंटीना के दिग्गज और फुटबॉल की दुनिया के मशहूर खिलाड़ी लियोनेल मेसी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इंटरनेट पर लियोनेल मेसी का एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि मेसी को चीन की पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. यह घटना चाइना के बीजिंग एयरपोर्ट की है. चलिए आपको बतातें है क्यों लियोनेल मेसी को चीनी पुलिकर्मियों ने एयरपोर्ट पर रोका था.

रिपोर्ट्स के अनुसार स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का वायरल वीडियो चाइना के बीजिंग एयरपोर्ट का है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही मेसी फ्लाइट से उतर कर बीजिंग एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्हें चीन की पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ करने लगी. मेसी के फैन यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि चाइना पुलिस ने ऐसा क्यों किया है. इसके अलावा मेसी के प्रशंसकों ने चीनी पुलिस द्वारा किए गए इस तरह के बर्ताव पर नाराजगी भी जताई है. क्योंकि वीडियो में मेसी को बीजिंग हवाई अड्डे पर चारों तरफ से पुलिसकर्मियों ने घेरा हुआ है. इसलिए मेसी के फैंस ने चीनी पुलिस की आलोचना भी की है.

बीजिंग एयरपोर्ट पर लियोनेल मेसी

चीनी पुलिस ने लियोनेल मेसी क्यों किया डिटेन?
चीनी पुलिस ने लियोनेल मेसी को बीजिंग एयरपोर्ट पर उनके पासपोर्ट की वजह से डिटेन किया था. गुरुवार 15 जून को बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैच होना है. इसके लिए मेसी बीजिंग पहुंचे थे. लेकिन उससे पहले ही 10 जून को एयरपोर्ट पर यह घटना हो गई. उस दौरान मेसी स्पेनिश पासपोर्ट पर यात्रा करते हुए पाए गए थे. मेसी के स्पेनिश पासपोर्ट पर चीन का वीजा नहीं था. इसलिए हवाई अड्डे पर चाइना बॉर्डर की पुलिस मेसी को रोककर उसी संबंध में पूछताछ कर रही थी. हालांकि लियोनेल मेसी के पास दोनों देशों अर्जेंटीना और स्पेन के पासपोर्ट हैं. लेकिन यात्रा के दौरान उनके पास केवल स्पेनिश का ही पासपोर्ट था.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 13, 2023, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details