दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैसी से अर्जेंटीना को बड़ी उम्मीद, विश्वकप जीत के साथ टीम से लेना चाहते हैं विदाई - FIFA World Cup 2022 Title

अर्जेंटीना ने 1974 के बाद से हर फीफा विश्वकप में शिरकत की है. वहीं यह मैसी का पांचवां और संभवत: आखिरी विश्व कप होने जा रहा है. सात बार बेलन डी ओर पुरस्कार जीत चुके मैसी इस वर्ष 35 साल के हो गए हैं. कतर में आयोजित फीफा विश्वकप 2022 में अर्जेंटीना को भी खिताब के दावेदारों में से एक माना जा रहा है और इसके लिए टीम बहुत हद तक लियोनल मैसी की परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगी.

Lionel Messi in FIFA World Cup 2022
मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी व फॉरवर्ड लियोनल मैसी

By

Published : Nov 21, 2022, 10:19 AM IST

दोहा :दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी व फॉरवर्ड लियोनल मैसी अपने आखिरी विश्व कप में कुछ धमाल करने की योजना बनाए हुए हैं. सबके मन में यही सवाल है कि क्या लियोनल मैसी अपने आखिरी विश्वकप में अपनी टीम को तीसरे विश्व कप का खिताब दिला पाएंगे या नहीं. कतर में आयोजित फीफा विश्वकप 2022 में अर्जेंटीना को भी खिताब के दावेदारों में से एक माना जा रहा है और इसके लिए टीम बहुत हद तक लियोनल मैसी की परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगी.

अर्जेंटीना की टीम अपने तीसरे विश्व कप खिताब की तलाश में लगातार 13वां विश्व खेलने जा रही रही है. अर्जेंटीना ने 1974 के बाद से हर फीफा विश्वकप में शिरकत की है. वहीं यह मैसी का पांचवां और संभवत: आखिरी विश्व कप होने जा रहा है. सात बार बेलन डी ओर पुरस्कार जीत चुके फॉरवर्ड लियोनल मैसी इस वर्ष 35 साल के हो गए हैं. इससे यह माना जा रहा है कि वह अगले विश्वकप में शायद ही शिरकत कर सकें.

अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम 28 साल बाद पिछले वर्ष कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद इस विश्व कप में उतर रही है. उसकी टीम में कोपा अमेरिका विजेता टीम के लगभग सभी सदस्य मौजूद हैं और विश्व कप से पहले फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.

क्वॉलिफिकेशन में लियोनल स्कोलानी की टीम ने 11 मैच जीते और छह ड्रा रखे. वह 39 अंकों के साथ ब्राजील के बाद दूसरे स्थान पर रही है. वह तीसरे स्थान की टीम से 11 अंक आगे रही है. कहा जा रहा है कि जिस सहजता के साथ उसने ये अंक अर्जित किये और पिछले वर्ष के कोपा अमेरिका खिताब ने अर्जेंटीना के प्रशंसकों को एक बार फिर विश्व कप विजेता बनने का सपना देखने के लिए मजबूर किया है.

इसे भी पढ़ें..फीफा विश्वकप 2022 : फुटबॉल के इस महाकुंभ के बारे में एक क्लिक में जानिए कई खास बातें

रूस 2018 में फ्रांस से हार और ब्राजील 2014 में इतिहास बनाने से एक कदम दूर रह जाने के बाद अर्जेंटीना के लिए फिर से उठ खड़ा होना एक चुनौती जैसा था. भले ही पीढ़ी के खिलाड़ियों पर सवाल उठाये जा रहे थे और ऐसी स्थिति में कई जाने- माने कोचों ने अर्जेंटीना का कोच बनने से इंकार कर दिया था. तभी अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष क्लाउडिया तापिया ने लियोनल स्कोलानी पर भरोसा दिखाया. वह चार साल बाद पसंदीदा कोच के रूप में दिखाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें..इन क्रिकेट खिलाड़ियों पर चढ़ने लगा फीफा फीवर, जानिए किसको बना रहे चैम्पियन

35 वर्षीय फॉरवर्ड लियोनल मैसी इस उम्र में भी पहले जैसे ही प्रभावशाली दिखाई दे रहे हैं. नंबर 10 की जर्सी पहनने वाले फॉरवर्ड लियोनल मैसी कतर में टीम की उम्मीदों का सबसे बड़ा केंद्र होंगे. वह इस बार अपने सबसे बड़े खिताब की तलाश पूरी करना चाहेंगे. हालांकि वह अब पहले जितने तेज नहीं हैं, लेकिन मूव बनाने और उसे फिनिशिंग टच देने में उन्हें महारत हासिल है. अपने पैरों की जादूगरी के बादशाह मैसी ने दो दशक तक फुटबॉल जगत पर राज किया है और अपने फुटबॉल करियर में फीफा कप की खाली खाने को इस बार वह हर हालत में भरना चाहेंगे.

ग्रुप सी में अर्जेंटीना का पहले मैच में सामना 22 नवम्बर को सऊदी अरब से होगा. इस पहले मैच से ही लोगों को मैसी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखने की उम्मीद है.

(IANS INPUTS)

ABOUT THE AUTHOR

...view details