दोहा :दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी व फॉरवर्ड लियोनल मैसी अपने आखिरी विश्व कप में कुछ धमाल करने की योजना बनाए हुए हैं. सबके मन में यही सवाल है कि क्या लियोनल मैसी अपने आखिरी विश्वकप में अपनी टीम को तीसरे विश्व कप का खिताब दिला पाएंगे या नहीं. कतर में आयोजित फीफा विश्वकप 2022 में अर्जेंटीना को भी खिताब के दावेदारों में से एक माना जा रहा है और इसके लिए टीम बहुत हद तक लियोनल मैसी की परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगी.
अर्जेंटीना की टीम अपने तीसरे विश्व कप खिताब की तलाश में लगातार 13वां विश्व खेलने जा रही रही है. अर्जेंटीना ने 1974 के बाद से हर फीफा विश्वकप में शिरकत की है. वहीं यह मैसी का पांचवां और संभवत: आखिरी विश्व कप होने जा रहा है. सात बार बेलन डी ओर पुरस्कार जीत चुके फॉरवर्ड लियोनल मैसी इस वर्ष 35 साल के हो गए हैं. इससे यह माना जा रहा है कि वह अगले विश्वकप में शायद ही शिरकत कर सकें.
अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम 28 साल बाद पिछले वर्ष कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद इस विश्व कप में उतर रही है. उसकी टीम में कोपा अमेरिका विजेता टीम के लगभग सभी सदस्य मौजूद हैं और विश्व कप से पहले फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.
क्वॉलिफिकेशन में लियोनल स्कोलानी की टीम ने 11 मैच जीते और छह ड्रा रखे. वह 39 अंकों के साथ ब्राजील के बाद दूसरे स्थान पर रही है. वह तीसरे स्थान की टीम से 11 अंक आगे रही है. कहा जा रहा है कि जिस सहजता के साथ उसने ये अंक अर्जित किये और पिछले वर्ष के कोपा अमेरिका खिताब ने अर्जेंटीना के प्रशंसकों को एक बार फिर विश्व कप विजेता बनने का सपना देखने के लिए मजबूर किया है.
इसे भी पढ़ें..फीफा विश्वकप 2022 : फुटबॉल के इस महाकुंभ के बारे में एक क्लिक में जानिए कई खास बातें