दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लियोनेल मेसी के दो गोल से अर्जेन्टीना जीता, मैच के दौरान प्रशंसक मैदान में घुसे - US vs Saudi Arabia match draw

अर्जेन्टीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के 164 अंतरराष्ट्रीय मैच में 90 गोल हो गए हैं. उन्होंने करियर में 17वीं बार किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक से अधिक गोल किए.

Argentina beat Jamaica  Lionel Messi  लियोनेल मेसी  अर्जेन्टीना ने जमैका को हराया  US vs Saudi Arabia match draw  अमेरिका और सऊदी अरब का मैच ड्रॉ
Argentina beat Jamaica

By

Published : Sep 28, 2022, 6:16 PM IST

हैरिसन (अमेरिका): लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के दो गोल की बदौलत अर्जेन्टीना ने फुटबॉल विश्व कप से पूर्व अपने अंतिम अभ्यास मैच में मंगलवार को जमैका को 3-0 से हराया. मेसी ने दो गोल किए और इस दौरान दो बार प्रशंसक मैदान में घुस आए. इस जीत से साथ अर्जेन्टीना का अजेय अभियान 35 मैच का हो गया है. टीम ने पिछले तीन साल में कोई मुकाबला नहीं गंवाया है.

अर्जेन्टीना के कोच लियोनल स्कालोनी ने कहा, आपको मेसी का लुत्फ उठाना होगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका देश कौन सा है, हर कोई यही करता है. मैं उनका कोच हूं लेकिन मैं उन्हें देखने के लिए टिकट खरीदूंगा. जूलियन अल्वारेज ने 13वें मिनट में अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई. मेसी 56वें मिनट में मैदान पर उतरे और उन्होंने 86वें और 89वें मिनट में गोल दागकर अर्जेन्टीना की आसान जीत सुनिश्चित की. मेसी के 164 अंतरराष्ट्रीय मैच में 90 गोल हो गए हैं. उन्होंने करियर में 17वीं बार किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक से अधिक गोल किए.

विश्व कप से पहले अमेरिका की चिंता बढ़ी, सऊदी अरब से गोल रहित ड्रॉ खेला
अमेरिका ने फुटबॉल विश्व कप से पहले अपने अंतिम अभ्यास मैच में मंगलवार रात स्पेन के मुर्सिया में सऊदी अरब से गोल रहित ड्रॉ खेला. यह नतीजा अमेरिका के लिए गैर प्रभावशाली और चिंताजनक है.

शुक्रवार को दुनिया की 24वें नंबर की टीम जापान के खिलाफ 2-0 की हार के दौरान गोल की तरफ कोई भी शॉट नहीं मार पाने के बाद अमेरिकी टीम 53वीं रैंकिंग वाले सऊदी अरब के खिलाफ सिर्फ दो बार ही ऐसा कर पाई. विश्व कप में जगह बनाने वाले देशों के खिलाफ पिछले सात मैच में अमेरिका की टीम सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है जबकि तीन मैच में उसे हार मिली और तीन ड्रॉ रहे.

यह भी पढ़ें:विश्व कप 2026 तक अर्जेन्टीना के कोच बने रहेंगे लियोनल स्कालोनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details