दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Archery World Cup: रजत, अभिषेक और अमन की कंपाउंड टीम ने सोने का तमगा जीता - तीरंदाजी विश्व कप

तीरंदाजी विश्व कप में भारत की कंपाउंड टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम के तीन खिलाड़ियों ने फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Archery World Cup  Rajat Chauhan  Abhishek Verma  Aman Saini  Archery compound team Win gold  Sports News  अभिषेक वर्मा  रजत चौहान  अमन सैनी  भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम  तीरंदाजी विश्व कप  स्वर्ण पदक
Archery World Cup

By

Published : Apr 23, 2022, 4:55 PM IST

अंताल्या:अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और अमन सैनी की भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने विश्व कप के पहले चरण के रोमांचक फाइनल में शनिवार को फ्रांस को एक अंक से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

भारत हालांकि कंपाउंड में दूसरा पदक नहीं जीत पाया. वर्मा और मुस्कान किरार की मिश्रित युगल जोड़ी कांस्य पदक के प्लेऑफ में क्रोएशिया से 156-157 से हार गई. कंपाउंड टीम स्पर्धा के पुरुष फाइनल में भारतीय टीम पहले सेट में अपने फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वियों जीन फिलिप बौल्च, क्वेंटिन बरार और एड्रियन गोंटियर से 56-57 से पिछड़ गई.

यह भी पढ़ें:Asian Championships: गोल्ड के लिए मैट पर उतरेंगे रवि, बजरंग और गौरव

फ्रांसीसी टीम ने इसके बाद भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तथा भारतीय टीम एक समय 113-116 से तीन अंक से पिछड़ रही थी. भारतीयों ने इसके बाद शानदार वापसी की और तीसरा सेट 60-58 के अंतर से जीतकर कुल स्कोर को 173-174 कर दिया.

यह भी पढ़ें:Twitter War: इरफान ने ऐसा क्या कहा, जिस पर भड़क गए अमित मिश्रा, वायरल हुआ ट्वीट

इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा चौथे सेट में 59 का स्कोर बनाया. जबकि फ्रांसीसी टीम दबाव में 57 अंक ही बना पाई. इस तरह से भारत ने एक अंक की बढ़त हासिल करके सोने का तमगा जीता. तरुणदीप राय और ऋद्धि फोर की रिकर्व मिश्रित युगल जोड़ी रविवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में उतरेगी. उन्होंने सेमीफाइनल में स्पेन को 5-3 से हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details