दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप फाइनल: कांस्य पदक से चूके दीपिका और अतनु, भारत की झोली रही खाली - sports news

टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद दीपिका पहला टूर्नामेंट खेल रही थी. तीन बार की ओलंपियन दीपिका जर्मन प्रतिद्वंद्वी के सामने परफेक्ट 30 स्कोर नहीं कर सकी.

Archery world cup: Deepika and atanu das losess broze medal
Archery world cup: Deepika and atanu das losess broze medal

By

Published : Oct 1, 2021, 2:00 PM IST

यांकटन:भारत के सितारा तीरंदाज अतनु दास और दीपिका कुमारी कांस्य पदक के मुकाबले हार गए जिससे भारत को विश्व कप फाइनल से खाली हाथ लौटना पड़ेगा.

भारतीय रिकर्व कोच की गैर मौजूदगी में इस जोड़ी को सर्द मौसम में खेले गए मुकाबले में काफी दिक्कतें आई.

दास को मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन तुर्की के मेटे गाजोज ने एकतरफा मुकाबले में 6 . 0 (27 . 29, 26 . 27, 28 . 30) से हराया. वहीं दुनिया की दूसरे नंबर की तीरंदाज और दास की पत्नी दीपिका को ओलंपिक टीम कांस्य पदक विजेता मिशेले क्रोप्पेन ने शूटआफ में मात दी.

आठवीं बार फाइनल खेल रही दीपिका 5 . 6 ( 6 . 9) से हारी.

ये भी पढ़ें-प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मायने रखता है: एमएस धोनी

टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद वह पहला टूर्नामेंट खेल रही थी . तीन बार की ओलंपियन दीपिका जर्मन प्रतिद्वंद्वी के सामने परफेक्ट 30 स्कोर नहीं कर सकी. मिशेले ने पहले दो सेट में पूरे 30 . 30 अंक बनाये जबकि तीसरे सेट में दोनों ने 28 का स्कोर किया.

चौथा सेट दीपिका ने जीता. पांचवें सेट में 28 स्कोर करके दीपिका ने मुकाबले को शूटआफ तक खिंचा लेकिन शूटआफ में अपेक्षाा के अनुरूप नहीं खेल सकी.

दीपिका ने क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक टीम रजत पदक विजेता रूस की स्वेतलाना गोंबोएवा को 6 . 4 से हराया था. सेमीफाइनल में वह टोक्यो ओलंपिक दोहरी रजत पदक विजेता रूस की एलेना ओसिपोवा से हार गई थी.

वहीं दास ने जर्मनी के मैक्सीमिलन वेकम्यूलर को हराकर शुरूआत की लेकिन अमेरिका के ब्राडी एलिसन से हार गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details