दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

18 जनवरी को होंगे भारतीय तीरंदाजी संघ के चुनाव - एएआई

18 जनवरी को भारतीय तीरंदाजी संघ के चुनाव होंगे. उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर और नागालैंड के राज्य संघ भी इस चुनाव में हिस्सा लेंगे.

भारतीय तीरंदाजी संघ
भारतीय तीरंदाजी संघ

By

Published : Jan 1, 2020, 10:31 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) 18 जनवरी को अपने चुनावों का आयोजन कर लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को खत्म करेगा.

दिल्ली उच्च न्यायालय के अक्टूबर में दिए गए आदेश और फिर 31 नवंबर को उसमें किए गए संशोधन के मुताबिक राज्य संघ भी इन चुनावों का हिस्सा होंगे. उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर और नागालैंड को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

वी.के. मल्होत्रा और बी.वी.पी. राव के दो धड़ों के बीच विवाद के कारण दो अलग-अलग चुनाव नौ जून को नई दिल्ली और चंडीगढ़ में कराए गए थे. विश्व तीरंदाजी संघ द्वारा निलंबन की धमकी के बावजूद यह चुनाव कराए गए थे. इसका हालांकि फायदा नहीं निकला क्योंकि अगस्त में विश्व संस्था ने अपनी धमकी को अमलीजामा पहना दिया.

ये पढ़ें: ओलंपिक क्वालीफायर से पहले जर्मनी के साथ अभ्यास करेगी भारतीय पुरुष टीम

निलंबन के कारण भारतीय खिलाड़ियों के 2020 टोक्यो ओलम्पिक में हिस्सा लेने पर संदेह के बादल मंडरा रहे थे. भारतीय खिलाड़ी ने बैंकॉक एशियाई चैंपियनशिप में तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक अपने नाम किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details