इन्सब्रुक:अनुभवी भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह पंवार ने यहां जारी मीटन कप इंटरनेशनल निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिए.
मीटन कप इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अपूर्वी चंदेला ने जीता गोल्ड - मीटन कप इंटरनेशनल चैंपियनशिप
अपूर्वी चंदेला ने मीटन कप इंटरनेशनल निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 251.4 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता है.
gold
ये भी पढ़े- मुंबई मैराथन के दौरान 7 धावकों को आया दिल का दौरा, 64 वर्षीय धावक की हुई मौत
चार निशानेबाज पहले ही टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं. टोक्यो ओलंपिक इस साल 24 जुलाई से शुरू होंगे.
Last Updated : Feb 17, 2020, 9:12 PM IST