दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अनुराग ठाकुर ने खेल मंत्रालय का प्रभार संभाला - Sports News in hindi

अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को खेल मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया है. इस दरमियान उन्होंने उम्मीद व्यक्त किया कि देश खेलों के क्षेत्र में प्रगति जारी रखेगा.

अनुराग ठाकुर  खेल मंत्रालय  खेल मंत्रालय का प्रभार  Sports Ministry  Sports News in hindi  टोक्यो ओलंपिक 2020
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Jul 8, 2021, 5:25 PM IST

नई दिल्ली:अनुराग ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक खेलों से दो सप्ताह पहले गुरुवार को यहां नए खेल मंत्री का पद भार संभाला और उम्मीद व्यक्त की कि देश खेलों के क्षेत्र में प्रगति जारी रखेगा.

टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं, जिसमें भारत का 100 से अधिक खिलाड़ियों का दल भाग लेगा.

ठाकुर ने खेल मंत्रालय का पद भार संभालने के बाद पत्रकारों से कहा, भारत को खेलों में आगे ले जाने के लिये राष्ट्रीय खेल महासंघों, राज्यों और सभी संबंधित पक्षों को साथ लेकर काम करेंगे. किरेन रिजिजू (पिछले खेल मंत्री) के समय जो नई योजनाएं शुरू की गई थीं उन्हें जारी रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें:14 साल के आदित्य मित्तल ने जीता पहला ग्रैंड मास्टर खिताब

बता दें, मणिशंकर अय्यर (2006-2008) के बाद ठाकुर पहले कैबिनेट मंत्री हैं, जिन्हें खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नीतीश प्रमाणिक को खेल मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. ठाकुर के पास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का भी जिम्मा है.

यह भी पढ़ें:फिर साथ दिखेंगे लिएंडर पेस और महेश भूपति

ठाकुर का खेलों से पुराना रिश्ता है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की तरफ से एक रणजी ट्राफी मैच खेला था. वह मई 2016 से फरवरी 2017 तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष भी रहे थे.

इससे पहले वह बीसीसीआई के सचिव तथा हिमालच प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के अध्यक्ष थे. उनके भाई अरुण धूमल अभी बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं.

ठाकुर हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वह इससे पहले वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्यमंत्री थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details