नई दिल्ली:राष्ट्रमंडल खेलों के लिए किट (पोशाक) अनावरण और खिलाड़ियों के विदाई समारोह के मौके पर ठाकुर ने कहा, पिछले (2018 गोल्ड कोस्ट) राष्ट्रमंडल खेलों में हमने सात स्वर्ण सहित 16 पदक सिर्फ निशानेबाजी में जीते थे. इस बार हमें इसकी कमी खलेगी, लेकिन इन खेलों में हमारे 215 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे अपनी स्पर्धाओं में अच्छा करेंगे.
इन खेलों में भारतीय खिलाड़ी हल्के नीले और लाल रंग की पोशाक में स्पर्धा करते नजर आएंगे, जबकि उद्घाटन और समापन समारोह में वे गहरे नीले रंग की बंदगला शेरवानी में दिखेंगे. ठाकुर ने इस बात पर खुशी जताई कि बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों की संख्या लगभग बराबर है. इस महीने 28 तारीख से शुरू होने खेलों में 215 खिलाड़ी में 108 पुरुष और 107 महिलाएं हैं. इसके अलावा विभिन्न खेलों से जुड़े 81 सहयोगी सदस्य भी बर्मिंघम जाएंगे.
ठाकुर ने कहा, इस बात की बेहद खुशी है कि राष्ट्रमंडल खेलों में महिला खिलाड़ियों की संख्या पुरुषों के बराबर है. यह अपने आप में बड़ी बात है. टोक्यो ओलंपिक में भी मीराबाई चानू ने भारत के पदक का खाता खोला था. पीवी सिंधू ने रियो और टोक्यो ओलंपिक में पदक जीता. हाल ही में निकहत जरीन मुक्केबाजी में विश्व चैम्पियन बनीं और भारतीय टीम इसमें तीसरे स्थान पर रही.
इन खेलों में हालांकि महिला खिलाड़ियों की संख्या इसलिए भी बढ़ी है, क्योंकि पहली बार महिला क्रिकेट इसका हिस्सा है और भारतीय महिला टीम इसमें पदक की दावेदार है. इस मौके पर भारतीय ओलंपिक समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना, महासचिव राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे के साथ इन खेलों में भाग लेने वाले कई खिलाड़ी मौजूद थे.