दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुश्ती विश्व कप में अंशु मलिक ने जीता रजत पदक

युवा अंशु मलिक बेलग्रेड में आयोजित कुश्ती विश्व कप में पदक जीतने वाली अकेली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं, उन्होंने 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता.

Anshu Malik
Anshu Malik

By

Published : Dec 17, 2020, 4:12 PM IST

हैदराबाद : जूनियर रैंक से आ रही अंशु ने कई टूर्नामेंटों से वरिष्ठ स्तर पर अपना तीसरा पदक जीता. अंशु मलिक ने बुधवार रात मोल्दोवा के अनास्तासिया निकिता से फाइनल मुकाबला 1-5 से गंवा दिया.

नई दिल्ली में साल की शुरुआत में एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक और और जनवरी में रोम में मैटियो पेलिकोन इवेंट में रजत पदक जीता. विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता पूजा ढांडा और एक ही भार वर्ग में अनुभवी सरिता मोर की मौजूदगी के बावजूद वो धीरे-धीरे 57 किग्रा वर्ग को अपना बना रही है.

मलिकन ने क्वार्टरफाइनल में जर्मनी की रेसलर लौरा मर्टेंस को 3-1 से हराया. सेमीफाइनल में उन्होंने रूसी पहलवान वेरोनिका चुमिकोवा को 7-4 अंकों से हराया और फाइनल में जगह बनाई.

एक अन्य भारतीय अंगूरलता पिंकी ने भी 55 किग्रा के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, जहां वो बेलारूसी इरीना कुराचीना से हार गई. सरिता (59 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा) और साक्षी मलिक (65 किग्रा) अपने-अपने वर्ग में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा सकीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details