हैदराबाद : जूनियर रैंक से आ रही अंशु ने कई टूर्नामेंटों से वरिष्ठ स्तर पर अपना तीसरा पदक जीता. अंशु मलिक ने बुधवार रात मोल्दोवा के अनास्तासिया निकिता से फाइनल मुकाबला 1-5 से गंवा दिया.
नई दिल्ली में साल की शुरुआत में एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक और और जनवरी में रोम में मैटियो पेलिकोन इवेंट में रजत पदक जीता. विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता पूजा ढांडा और एक ही भार वर्ग में अनुभवी सरिता मोर की मौजूदगी के बावजूद वो धीरे-धीरे 57 किग्रा वर्ग को अपना बना रही है.