नई दिल्ली :विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने भारतीय निशानेबाजी टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बताते हुए उम्मीद जताई कि वे तोक्यो ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. मोदगिल से जब ओलंपिक में टीम से उम्मीदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया.
'भारतीय निशानेबाजी टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है' - अंजुम मोदगिल
निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने कहा है कि हमारी निशानेबाजी टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. मेरे टीम के साथी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और पदक जीत रहे हैं.
Anjum Moudgil
यह भी पढ़ें- Table Tennis: हरमीत देसाई और सुतिर्था बने नेशनल चैंपियन
उन्होंने कहा,"देश में अच्छे साजो-सामान और कोचों की मौजूदगी में ये देखना अच्छा है कि कैसे युवा निशानेबाजी से जुड़ रहे हैं और अच्छा प्रदर्श्न कर रहे हैं."
Last Updated : Feb 28, 2020, 11:35 PM IST