ओरलैंडो (अमेरिका) :भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी यहां आर्नोल्ड पामर आमंत्रण प्रतियोगिता के पहले दौर में ईवन पार 72 के कार्ड के साथ संयुक्त 43वें स्थान पर हैं.
रोरी मैक्लरॉय और कोरे कोन्नेर्स छह अंडर 66 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है. यूएस ओपन के मौजूदा चैम्पियन ब्रायसन डेचेम्ब्यू उनसे एक शॉट पीछे तीसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़े : Golf: फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन से पहले अपनी गलतियों में सुधार चाहते हैं लाहिड़ी
इंडियन ओपन 2015 के बाद से खिताब जीतने में नाकाम रहे लाहिड़ी ने चौथे होल में बर्डी बनाई लेकिन छठे होल में वो बोगी कर बैठे. उन्होंने इसके अलावा सभी होल में पार कार्ड खेला.
इससे पहले भारत के अनुभवी गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी छह ओवर 78 के निराशाजनक स्कोर के साथ पीजीए टूर पर फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन के दूसरे दिन कट में प्रवेश से चूक गए.
ये भी पढ़े : Golf: लाहिड़ी फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन गोल्फ में कट में प्रवेश से चूके
लाहिड़ी ने पहले दिन 68 का स्कोर किया था लेकिन दूसरे दिन सात बोगी और एक डबल बोगी किया. उनका कुल स्कोर दो ओवर 146 रहा और वह लगातार दूसरे सप्ताह कट में प्रवेश नहीं कर सके.