दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सैंडरसन फार्म्स चैम्पियनशिप में अनिर्बान लाहिड़ी ने की शानदार शुरुआत - अनिर्बान लाहिड़ी सैंडरसन फार्म्स चैम्पियनशिप

सैंडरसन फार्म्स चैम्पियनशिप के पहले दिन अनिर्बान लाहिड़ी ने छह अंडर 66 का स्कोर किया और संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहे.

Anirban Lahiri
Anirban Lahiri

By

Published : Oct 2, 2020, 5:41 PM IST

मिसीसिपी:भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने अपनी शानदार फॉर्म का परिचय देते हुए सैंडरसन फार्म्स चैम्पियनशिप के पहले दिन छह अंडर 66 का स्कोर किया और संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहे.

चार खिलाड़ी चार्ले होफमैन, केविन चैपल, जिम्मी वॉल्कर और मौजूदा विजेता सेबास्टियन मुनोज ने पहले दिन 64 का स्कोर करते हुए संयुक्त रूप से पहला स्थान साझा किया.

अनिर्बान लाहिड़ी

लाहिड़ी ने तीसरे, सातवें, 10वें, 12वें, 14वें और 15वें होल पर बर्डी लगाईं.

दिन का खेल खत्म होने के बाद लाहिड़ी ने कहा, "मेरा आत्मविश्वास ऊपर है. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं शानदार खेल रहा हूं. मुझे यह गोल्फ कोर्स काफी पसंद है. पिछले साल मैं यहां पहली बार खेला था. यह मुझे एशिया के कई कोर्सेस की याद दिलाता है जहां मैं बड़ा हुआ."

सैंडरसन फार्म्स चैम्पियनशिप

पीजीए टूर में लगातार अपना छठा सीजन खेल रहे लाहिड़ी को भी खिताबी जीत का इंतजार है.

उन्होंने कहा, "मैं बस अपनी प्रक्रिया पर निर्भर रहना चाहता हूं. परिणाम लगातार आ रहे हैं. मैं अच्छा कर रहा हूं. मुझे लग रहा है कि मेरी ग्रीप काफी अच्छी है, जिसकी मुझे इस सप्ताह जरूरत पड़ेगी. मैं अच्छी फॉर्म में हूं और मुझे आत्मविश्वास भी है. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details