तूरिन (इटली) : आंद्रे रूबलेव (Andrey Rublev) ने शुक्रवार को दूसरे वरीय स्टेफानोस सिटसिपास (Stefanos Tsitsipas) को हराकर उलटफेर करते हुए एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में प्रवेश किया. रूबलेव ने 3-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज कर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. वह अब तीसरे वरीय कैस्पर रूड के सामने होंगे.
सिटसिपास को हराकर रूबलेव एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में - स्टेफानोस सिटसिपास
आंद्रे रूबलेव (Andrey Rublev) ने 3-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज कर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. वह अब तीसरे वरीय कैस्पर रूड के सामने होंगे.
![सिटसिपास को हराकर रूबलेव एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में ATP Finals Andrey Rublev Stefanos Tsitsipas आंद्रे रूबलेव स्टेफानोस सिटसिपास एटीपी फाइनल्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16972474-thumbnail-3x2-andre.jpg)
Andrey Rublev
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच का सामना टेलर फ्रिट्ज से होगा. पांच बार के चैंपियन जोकोविच की निगाहें सत्र के अंतिम शीर्ष स्तरीय टूर्नामेंट में रोजर फेडरर के छह खिताब की बराबरी करने पर लगी हैं. उन्होंने दानिल मेदवेदेव पर 6-3, 6-7 (5), 7-6 (2) से जीत हासिल की.
पीटीआई-भाषा