दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिटसिपास को हराकर रूबलेव एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में - स्टेफानोस सिटसिपास

आंद्रे रूबलेव (Andrey Rublev) ने 3-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज कर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. वह अब तीसरे वरीय कैस्पर रूड के सामने होंगे.

ATP Finals  Andrey Rublev  Stefanos Tsitsipas  आंद्रे रूबलेव  स्टेफानोस सिटसिपास  एटीपी फाइनल्स
Andrey Rublev

By

Published : Nov 19, 2022, 12:52 PM IST

तूरिन (इटली) : आंद्रे रूबलेव (Andrey Rublev) ने शुक्रवार को दूसरे वरीय स्टेफानोस सिटसिपास (Stefanos Tsitsipas) को हराकर उलटफेर करते हुए एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में प्रवेश किया. रूबलेव ने 3-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज कर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. वह अब तीसरे वरीय कैस्पर रूड के सामने होंगे.

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच का सामना टेलर फ्रिट्ज से होगा. पांच बार के चैंपियन जोकोविच की निगाहें सत्र के अंतिम शीर्ष स्तरीय टूर्नामेंट में रोजर फेडरर के छह खिताब की बराबरी करने पर लगी हैं. उन्होंने दानिल मेदवेदेव पर 6-3, 6-7 (5), 7-6 (2) से जीत हासिल की.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details