दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अनस ने नैशनल रिकॉर्ड बना जीता गोल्ड

मोहम्मद अनस ने स्मारक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में नैशनल रिकॉर्ड बना गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

मोहम्मद अनस

By

Published : Jul 14, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Jul 14, 2019, 10:41 AM IST

क्लादनो: भारतीय धावक मोहम्मद अनस ने शनिवार को चेक गणराज्य के क्लादनो में खेले जा रहे क्लादनो स्मारक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरूषों की 400 मीटर दौड़ में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार करते हुए 45.21 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया.

चौबीस साल के इस धावक ने दूसरे स्थान पर रहे पोलैंड के ओमेल्को राफेल (46.19 सेकंड) से लगभग एक सेकंड कम समय लिया. अनस का पिछला राष्ट्रीय रिकार्ड 45.24 सेकंड था.

मोहम्मद अनस

200 मीटर में हीमा दास ने जीता गोल्ड

भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास ने चेक रिपब्लिक में चल रहे क्लाद्नो मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है . हिमा का ये 11 दिनों में तीसरा गोल्ड है.

वीके विस्मया ने 400 मीटर में दिया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में वीके विस्मया ने 52.54 सेकंड के समय के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पहले स्थान पर रही. सरीताबेन 53.37 सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही.

किर्गिस्तान के बिसकेक में खेले जा रहे 22वें स्मारक प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक हासिल किए.

ये पढ़ें: हिमा दास ने रचा इतिहास, 11 दिनों में जीता तीसरा गोल्ड

राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एम श्रीशंकर ने लंबी कूद स्पर्धा में 7.97 मीटर की शानदार छलांग के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया.

अन्य स्वर्ण पदक विजेताओं में 100 मीटर दौड़ में अर्चना (11.74 सेकेंड) , 400 मीटर में हर्ष कुमार (46.76 सेकेंड), 1500 मीटर (4 मिनट 19.05 सेकंड) में लिली दास, भाला फेंक (78.50 मीटर) में साहिल सिलवाल के साथ चार गुणा 100 रिले (45.81 सेकंड) दौड में महिला टीम शामिल है.

Last Updated : Jul 14, 2019, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details