दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शामकिर शतरंज : आनंद ने ग्रिसचुक से खेला ड्रॉ - कार्लसन

विश्वनाथन आनंद ने शामकिर शतरंज टूर्नामेंट में अलेकसांद्र ग्रिसचुक के साथ आसान ड्रॉ खेला. मैगनस कार्लसन ने सातवें दौर जीतकर खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये

विश्वनाथन आनंद

By

Published : Apr 9, 2019, 8:00 AM IST

शामकिर: भारत के विश्वनाथन आनंद ने शामकिर शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में रूस के अलेकसांद्र ग्रिसचुक के साथ आसान ड्रॉ खेला जबकि नार्वे के मैगनस कार्लसन ने नीदरलैंड के अनीश गिरी को हराकर खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये.

आनंद पिछले दौर में रूस के सर्गेई कार्जाकिन से हार गए थे और अब उनकी खिताब की संभावनाएं कमजोर पड़ गई हैं क्योंकि कार्लसन उनसे 1.5 अंक आगे हैं और केवल दो दौर की बाजियां बची हैं.

विश्वनाथन आनंद

दस खिलाड़ियों के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट की बाकी बाजियां ड्रॉ छूटी. बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव ने अजरबेजान के तैमूर रादजाबोव से, स्थानीय खिलाड़ी शखरियार मामेदयारोव ने चीन के डिंग लीरेन से और चेक गणराज्य के डेविड नावेरा ने कार्जाकिन से अंक बांटे.

कार्लसन के पांच अंक हैं और वह यहां चौथा खिताब जीतने के करीब है. कार्जाकिन 4.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. आनंद 3.5 अंक लेकर ग्रिसचुक, टोपालोव, रादजाबोव, नावेरा और डिंग लीरेन के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं. मामेदारोव के 2.5 अंक और गिरी के दो अंक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details