राउरकेला :हॉकी विश्व कप 2023 में अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह के शानदार खेल के चलते भारत ने स्पेन पर जीत दर्ज की है. 29 साल के डिफेंडर अमित 127 हॉकी मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अबतक 19 अंतरराष्ट्रीय गोल किये हैं. वहीं, ओडिशा के दूसरे खिलाड़ी नीलम संजीप सेस को कल मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. नीलम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच गोल किये हैं.
शुक्रवार को हुए विश्व कप मुकाबले में अमित ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर शानदार प्रदर्शन किया.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अमित और नीलम संजीप सेस को 10-10 लाख रुपये के ईनाम देने की घोषणा भी की. अमित और नीलम ओडिशा के रहने वाले हैं. टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता रोहिदास टीम के उपकप्तान हैं. उनके पास 127 मैचों का अनुभव हैं.
वहीं, नीलम 30 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और पांच गोल दागे हैं. दोनों खिलाड़ियों के पास कलिंगा और बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेलने का अनुभव है. अमित रोहिदास ने स्पेन के साथ खेले गए मैच में सबसे पहला गोल कर भारत को लीड दिलवाई थी. अमित ने पहले क्वार्टर के 12वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इसके बाद हार्दिक सिंह ने दूसरे क्वार्टर के 26वें मिनट में गोल दागा.