दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंघाल, मनीष को सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में हिस्सा नहीं लेने की मिली छूट - Manish kaushik

सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अमित पंघाल और मनीष कौशिक को हिस्सा नहीं लेने की छूट मिली है. इस बात की पुष्टि करते हुए हाई परफॉर्मेंस निदेशक सेंटियागो नीवा ने कहा कि विश्व चैंपियनशिप से लौटी टीम के एक सदस्य को छोड़कर सभी को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नहीं खेलने की स्वीकृति दी गई है.

Senior National Boxing Championship

By

Published : Sep 23, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के मेडल विजेताओं में शामिल अमित पंघाल और मनीष कौशिक को शिमला में चार से 10 अक्टूबर तक होने वाली सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेने की छूट मिली है. पंघाल (52 किग्रा) विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बने जबकि कौशिक (63 किग्रा) ने शनिवार को रूस के एकातेरिनबर्ग में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

विश्व चैंपियनशिप से सोमवार को लौटने के बाद पंघाल ने बातचीत के दौरान बताया, 'हम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे.' उन्होंने कहा, 'विश्व चैंपियनशिप के लिए गई टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगी. यह शीर्ष स्तर का टूर्नामेंट था इसलिए हमें आराम दिया गया है.'

मनीष कौशिक
इस बात की पुष्टि करते हुए हाई परफॉर्मेंस निदेशक सेंटियागो नीवा ने कहा कि विश्व चैंपियनशिप से लौटी टीम के एक सदस्य को छोड़कर सभी को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नहीं खेलने की स्वीकृति दी गई है.उन्होंने कहा, 'आशीष कुमार (75 किग्रा) राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले एकमात्र मुक्केबाज होंगे. विश्व चैंपियनशिप टीम में शामिल और कोई मुक्केबाज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगा.' एशियाई चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता आशीष टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चीन के तुओहेतरबाइके तेंगलातिहान के खिलाफ 2-3 के खंडित फैसले से हार गए थे.
अमित पंघाल

पंघाल की अगुआई में भारत की आठ सदस्यीय टीम ने विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), बृजेश यादव (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने भी विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details