नई दिल्ली : इस चैम्पियनशिप के लिए रविवार को ड्रॉ निकाला गया. पंघल को चैम्पियनशिप में दूसरी सीड मिली है. पहले राउंड में बाई मिलने के बाद दूसरे राउंड में उनका सामना तीसरी सीड रियो ओलम्पिक के रजत पदक विजेता कोलंबिया के युबरजेन मार्टिनेज से हो सकता है.
इन मुक्केबाजों के बीच होगा मुकाबला
पंघल के अलावा कविंदर बिष्ट (57 किग्रा और पांचवीं सीड) का सामना चौथी सीड पीटर मैक्ग्रील से, एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा और सातवीं सीड) का सामना क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड अलाली तारिक से, दो बार के इंडिया ओपन विजेता संजीत (91 किग्रा) को दूसरे राउंड में स्कॉटलैंड के स्कॉट फोरेस्ट से होगा.
हरारा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे
इंडिया ओपन के पूर्व चैम्पियन मनीष कौशिक (63 किग्रा) फिलिस्तीन के अहमद हरारा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. दुर्योधन सिंह नेगी (69) का सामना अर्मेनिया के कोरयून एस्टोयन से जबकि ब्रिजेश यादव (81) का सामना पोलैंड के मालेउस गान्स्की से भिड़ेंगे. सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) स्ट्रांजा कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के रिचार्ड टोरेज से भिड़ेंगे.
पदक जीतने का अच्छा मौका
भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफार्मेस निदेशक सैंटियागो नीवा ने ड्रा कार्यक्रम के बाद कहा, "भारतीय मुक्केबाजों के पास पदक जीतने का अच्छा मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें लंबा सफर तय करना होगा. हम एक समय पर एक ही मैच को लेंगे. प्रत्येक जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा और हमें आगे के मुकाबले के लिए प्रेरित करेगा."
'चयनकर्ताओं को धोनी के भविष्य पर चर्चा करनी चाहिए'
21 सितम्बर तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप में 89 देशों के करीब 488 मुक्केबाज भाग लेंगे