अम्मान : ओलम्पिक क्वालीफायर के पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के पहले राउंड में बाई पाने वाले अमित पंघल ने 52 किग्रा के दूसरे दौर में मंगोलिया के इनखमानदाख खारखु को एक कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी.
मुकाबले में हुई कड़ी टक्कर
अमित ने पहले राउंड में तेजी दिखाते हुए कई अच्छे पंच लगाए और अपने प्रतिद्वंद्वी पर आक्रमण जारी रखा और उन्होंने पहले राउंड में 4-1 की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे राउंड में दोनों मुक्केबाजों के बीच जोरदार टक्कर हुई.
लेकिन तीसरे और अंतिम राउंड में अमित थोड़े पीछे रह गए और मंगोलियाई मुक्केबाज ने कुछ अच्छे पंच लगाए. इसके बावजूद भारतीय मुक्केबाज ने खुद पर भरोसा रखते हुए जीत हासिल करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.