नई दिल्ली: भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) और अल्टीमेट खो खो द्वारा हाल ही में फरीदाबाद और गुरुग्राम में आयोजित हाई परफार्मेंस साइंटिफिक ट्रेनिग कैम्प का हिस्सा रहे दिल्ली के आदित्य दास और हरियाणा के ध्रुव सिंह इस साल के अंत में आयोजित होने वाले अल्टीमेट खो खो लीग में एक्शन में दिखेंगे. भारत के इस पहली पेशेवर खो खो लीग के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और इसे मूर्त रूप देने के लिए हाई परफार्मेंस साइंटिफिक ट्रेनिग कैम्प के समापन के बाद नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक टूनार्मेंट का आयोजन किया गय था, जिसके माध्यम से इस खेल के टेलीविजन स्वरूप को मल्टीपल कैमरों में कैप्चर किया गया था.
अल्टीमेट खो-खो के प्रमोटर अमित बर्मन ने कहा, "अल्टीमेट खो-खो देश के सबसे पुराने खेलों में से एक को आधुनिक अवतार में सामने लाएगा, जिसमें एक नया फॉर्मेट होगा और ये शानदार टीवी उत्पाद भी होगा. इसके जरिये ना सिर्फ खेल में नया दौर आएगा बल्कि दर्शकों को भी एक ऐसा बेहतरीन अनुभव मिलेगा जो अब से पहेले कभी नहीं हुआ होगा."
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मैंने थाईलैंड ओपन में अपनी गलतियों से सीखा है, खुश हूं कि दमदार वापसी कर सकी - पीवी सिंधु
प्रतियोगिता में पुरुषों की टीम हिस्सा लेगी जिसमें भारतीय खो-खो फेडरेशन के तहत आने वाले सभी राज्यों के खिलाड़ी और अंडर-18 युवा शामिल होंगे. इस साल के मध्य तक संभावित खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए जाएंगे और फ्रेंचाइजी मालिकों के सामने 150 भारतीय खिलाड़ियों में से चुनने का विकल्प होगा. इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन और फरवरी 2021 में हुए उच्चस्तरीय ट्रेनिंग कैंप में मिले अंकों के आधार पर चुना जाएगा.
ये भी पढ़ें- हॉकी विश्व कप 1975 के सितारों को खलती है इस दिन की अनदेखी, कहा- लोग जीत को भूल गए हैं
अल्टीमेट खो-खो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तेनजिंग नियोगी ने भी कहा, "एक खेल को बड़े ब्रांड के तौर पर स्थापित करने के लिए इसमें ऐसा रोमांचक फॉर्मेट होना चाहिए जिसमें हर मिनट देखने लायक हो. अल्टीमेट खो-खो को शुरू करने का मकसद लोकप्रिय देसी खेल को नये जमाने की तकनीक और आधुनिक फॉर्मेट के साथ मिलाकर नये अंदाज में पेश करना है. हमारा मकसद नये चैंपियन खिलाड़ी तैयार करना, खेल के गर्व को बढ़ाना और खो-खो को नई कारोबारी बुलंदियों तक ले जाना है. सोनी पिक्च र्स नेटवर्क्स इंडिया की भागीदारी में हमारा प्रयास एक बेहतरीन उत्पाद सामने लाना होगा, जो ना सिर्फ दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरे बल्कि एक ऐसा मंच भी बने जहां बड़े ब्रांड अपने ग्राहकों के साथ जुड़ सकें. "