दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चार्ल्सटन ओपन टेनिस टूर्नामेंट: अमेरिका की एनिसिमोवा ने बेलारूस की सबालेंका को हराया - अमांडा एनिसिमोवा आर्यना सबालेंका

अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को 3-6 6-4 6-3 से हराकर चार्ल्सटन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.

aryna sabalenka vs amanda anisimova
अमांडा एनिसिमोवा आर्यना सबालेंका

By

Published : Apr 8, 2022, 1:10 PM IST

चार्ल्सटन: अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी अमांडा एनिसिमोवा ने शुरूआती सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए बेलारूस की शीर्ष खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को 3-6 6-4 6-3 से हराकर चार्ल्सटन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. वहीं अन्य उलटफेर भरे मुकाबलों में रूस की कैटरीना एलेक्सांद्रोवा और अमेरिका की कोको वांदेवेघे दोनों गुरूवार को वरीय प्रतिद्वंद्वियों पर जीत से अंतिम आठ में जगह बनाई. एलेक्सांद्रोवा ने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा पर 6-3 6-1 से जबकि वांदेवेघे ने हमवतन जेसिका पेगुला पर 6-4 3-6 6-4 से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें-मियामी ओपन में जीत के बाद अल्कराज को स्पेन के राजा ने किया फोन

वहीं स्पेन की पाउला बाडोसा ने अमेरिका की क्लेयर लियू के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद 3-6 7-6 (8) 6-1 से जीत दर्ज की. उनके साथ ही, स्विट्जरलैंड की पिछली ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेलिंडा बेनसिच ने अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-4 6-4 से शिकस्त दी. इसके अलावा, ट्यूनीशिया की ओंस जाबेयूर ने गुरूवार को दो मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले बुधवार को खराब मौसम के कारण उनका अमेरिका की एम्मा नावारो के खिलाफ मैच रूक गया था. उन्होंने एम्मा नावारो को 6-3 5-2 से हराने के बाद रोमानिया की इरिना कैमेलिया बेगू को 6-3 6-2 से शिकस्त दी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details