दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPGT के चौथे चरण के पहले दौर के बाद अमनदीप, हिताशी शीर्ष पर - Khushi Hooda

हीरो ऑडर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रही अमनदीप द्राल ने महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण के पहले दिन छह बर्डी, एक बोगी और एक डबल बोगी लगाई.

अमनदीप द्राल
अमनदीप द्राल

By

Published : Feb 17, 2021, 7:45 PM IST

पुणे:महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण के पहले दिन बुधवार को अमनदीप द्राल और हिताक्षी बख्शी एक समान तीन अंडर 68 के कार्ड के साथ तालिका में शीर्ष पर है.

दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान एक डबल बोगी लगाई. हीरो ऑडर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रही अमनदीप ने छह बर्डी, एक बोगी और एक डबल बोगी लगाई.

वर्ल्ड बॉक्सिंग क्वॉलिफायर्स रद होने से भारत को टोक्यो ओलिंपिक में नुकसान!

अमनदीप द्राल

ज्योत्सना सिंह दो अंडर 69 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है. हिताशी की बड़ी बहन जहान्वी और रिद्धिमा दिलवारी एक अंडर 70 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं.

त्वेसा मलिक, दीक्षा डगर, वाणी कपूर, सेहर अटवाल, अनन्या दातर, खुशी खनिजो और एमेच्योर खुशी हूडा संयुक्त रूप से छठे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details