हैदराबाद:साल 2019 खिलाड़ियों के लिए बहुत यादगार रहा. इस साल कई महिला खिलाड़ियों ने खेलों में अपना दबदबा कायम किया. इन खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कुश्ती साहित कई खेलों में अपने प्रदर्शन से कई मेडल हासिल किए.
आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही महिला खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई बुलंदियों को चूमा.
1. पी वी सिंधु
रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद से ही सिंधु लगातार सुर्खियों में रही हैं. हैदराबाद की इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 जीतकर इतिहास रच दिया. 25 अगस्त को खेले गए फाइनल में नोजोमी ओकुहारा को मात देकर गोल्ड जीता और ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय खिलाड़ी बनी.
पिछले कुछ महिनों से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पिछले साल की व्लर्ड टूर फाइनलस की विजेता रही सिंधु इस साल शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई. हालांकि वे इंडोनेशिया ओपन के फाइनल, सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन के सेमी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी.
फिलहाल, अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए वे सबसे प्रबल दावेदार हैं.
2. एम सी मैरी कॉम
तीन बच्चों की मां और राज्यसभा की सांसद एमसी मैरीकॉम ने इस साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर एक अलग मुकाम हासिल किया.
छह बार की विश्व चैंपियन 35 वर्षीय मैरी ने इतिहास रचते हुए विश्व चैंपियनशिप में क्यूबा के फेलिक्स सावोन के सर्वाधिक सात पदक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.