दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व चैम्पियनशिप में बोल्ट से आगे निकलीं फेलिक्स, विश्व चैम्पियनशिप में जीते 12 स्वर्ण - विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने उसेन बोल्ट से विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सबसे सफल खिलाड़ी का दर्जा छीन लिया है.

Allyson Felix breaks Usain Bolt

By

Published : Sep 30, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:22 PM IST

दोहा : एलिसन फेलिक्स ने दोहा में चार गुणा 400 मीटर स्पर्धा में अपनी टीम को स्वर्ण पदक दिलाया. इस स्वर्ण के साथ फेलिक्स के विश्व चैम्पियनशिप में 12 स्वर्ण हो गए हैं जो बोल्ट से एक ज्यादा है.

देखिए वीडियो


कुल 12 पदक हो गए हैं


अमेरिका ने रविवार को तीन मिनट 3:9:34 सेकंड का समय निकालते हुए विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इससे पहले फेलिक्स स्वर्ण पदकों के मामले में बोल्ट के बराबर थीं.

आईएएएफ का ट्वीट

फेलिक्स के अब विश्व चैम्पियनशिप में पांच अलग-अलग स्पर्धाओं-200 मीटर, 400 मीटर, चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर में कुल 12 पदक हो गए हैं.

उसेन बोल्ट

भारतीय टीम फाइनल में

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 4x400 मीटर मिक्‍स्ड रिले में भारतीय टीम फाइनल पहुंच कर सातवें पायदान पर रही. इसके बावजूद टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने में कामयाब रही. इस स्पर्धा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार शामिल किया गया था.

क्रिकेट को जलवायु परिवर्तन को गंभीरता से लेना होगा : ईयान चैपल

फाइनल में मोहम्मद अनस वेलुवा विस्मया, जिसना मैथ्यू और निर्मल टॉम ने 3:15:77 सेकंड का समय लिया.

Last Updated : Oct 2, 2019, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details