इंदौरः ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा (All India FIDE Rating Chess Tournament) 19 नवंबर से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में खेली जाएगी. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल दो लाख रुपये की इनामी राशि दांव पर होगी. स्पर्धा आयोजन समिति के सचिव अनिल फतेहचंदानी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'ऑल इंदौर शतरंज एसोसिएशन' और 'संजय कासलीवाल मेमोरियल चेस अकादमी' की आयोजित स्पर्धा नौ चक्रों वाली स्विस लीग पद्धति के अनुसार खेली जाएगी.
इसे भी पढ़ें- एशियाई शतरंज चैंपियनशिप : प्रज्ञानानंदा, नंधिधा ने गोल्ड मेडल जीते