नई दिल्ली :फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में होने जा रहा है. जैसे जैसे तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे लोगों की आयोजन को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. इस टूर्नामेंट में 32 देश भाग ले रहे हैं और सभी ने अपनी टीमों का एलान कर दिया है.
यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का आखिरी विश्व कप भी हो सकता है. ऐसे में फैंस आखिरी बार उन्हें फीफा विश्व कप में देखना चाहेंगे. यहां हम बता रहे हैं कि फीफा विश्व कप 2022 में किन बड़े सितारों पर सभी की नजरें रहेगी.
1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल)
दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांचवीं बार फीफा विश्व कप में खेलेंगे. यहा उनका आखिरी विश्व कप भी हो सकता है. हालांकि, रोनाल्डो अब तक अपनी टीम को खिताब नहीं जिता पाए हैं. फैंस बड़ी संख्या में उन्हें देखने के लिए कतर पहुंचेंगे, क्योंकि यह उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है.
2. लियोनल मेसी (अर्जेंटीना)
रोनाल्डो की तरह मेसी का भी यह आखिरी फीफा विश्व कप हो सकता है. मेसी ने अपने दम पर अर्जेंटीना को पहली अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी दिलाई थी, लेकिन वह भी अब तक फीफा विश्व कप के फाइनल में जीत का स्वाद नहीं चख पाए हैं. अभ्यास मैच के दौरान मेसी शानदार लय में दिखे थे. पिछले साल ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका फाइनल जीता था. दो बार खिताब जीत चुकी अर्जेंटीना तीसरे खिताब की तलाश में उतरेगी.
3. नेमार (ब्राजील)
ब्राजील की टीम विश्व कप जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है. इस टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन सबकी नजरें नेमार पर ही होंगी. नेमार पुछले कुछ महीनों में चोट से परेशान रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने क्लब पीएसजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 11 गोल दागे हैं और नौ गोल करने में अपने साथियों की मदद की है.