नई दिल्ली:अबु धाबी गोल्फ क्लब में गुरुवार से शुरू हो रही एचएसबीसी चैम्पियनशिप में भारत की उम्मीदों का दारोमदार युवा शुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, और एसएसपी चौरसिया पर होगा.
HSBC चैम्पियनशिप में शुभांकर और गगनजीत पर होंगी सभी की निगाहें - SP CHOWRASIYA NEWS
एचएसबीसी चैम्पियनशिप में शुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, और एसएसपी चौरसिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. तीनों खिलाड़ियों की नजरें नए साल की सकारात्मक शुरुआत करने पर होंगी.
GOLF
ये भी पढ़े- खिलाड़ियों से रिजिजू-शेट्टी की अपील, नशा मुक्त खेल संस्कृति विकसीत करने को कहा
अब तीनों खिलाड़ियों की नजरें नए साल की सकारात्मक शुरुआत पर होंगी.