दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

All England Open: जॉली-गोपीचंद की जोड़ी फाइनल में जगह बनाने से चूकी - तृषा जॉली गायत्री गोपीचंद सेमीफाइनल में हारी

भारतीय जोड़ी तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद का ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सफर खत्म हो गया है. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें चीनी जोड़ी से सीधे सेट में हार का सामना करना पड़ा.

जॉली-गोपीचंद की जोड़ी
जॉली-गोपीचंद की जोड़ी

By

Published : Mar 20, 2022, 6:27 PM IST

बर्मिंघम :तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी का ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सफर खत्म हो गया है. महिला युगल स्पर्धा में भारतीय जोड़ी को शु जियान झांग और यु झेंग की जोड़ी ने सीधे गेम में शिकस्त दी. हालांकि, भारतीय जोड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन उन्हें अंतिम चार मुकाबले में चीनी जोड़ी से 17-21 16-21 से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय जोड़ी की हार से पहले युवा लक्ष्य सेन इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे पुरुष भारतीय एकल खिलाड़ी बने थे. सेन ने सेमीफाइनल में गत चैम्पियन मलेशिया के ली जि जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया. अब वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन के सामने होंगे जिसमें उनका जीत का रिकॉर्ड 1-4 है. दुनिया के 11वें नंबर के भारतीय को डेनमार्क के खिलाड़ी के खिलाफ एकमात्र जीत जर्मन ओपन में पिछली भिड़ंत में मिली थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details