दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एलेक्जेंडर जेवरेव पर 40 हजार डालर का जुर्माना, पुरस्कार राशि और रैंकिंग अंक भी गंवाये - ATP on Alexander zvereve

जर्मनी के इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को अंपायर अलेसांद्रो जरमानी पर चिल्लाने और उनकी कुर्सी पर गुस्से में रैकेट मारने के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था.

Alexander Zverve finned of $40,000, prize money and ranking points after his bad behaviour with on court refree
Alexander Zverve finned of $40,000, prize money and ranking points after his bad behaviour with on court refree

By

Published : Feb 25, 2022, 2:16 PM IST

अकापुल्को (मैक्सिको):टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अलेक्सांद्र जेवरेव पर मैक्सिको ओपन में युगल मैच गंवाने के बाद अंपायर की कुर्सी पर रैकेट मारने के कारण पुरुषों के पेशेवर टेनिस टूर (एटीपी) ने 40 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा उनकी 30 हजार डॉलर से अधिक की पुरस्कार राशि और सभी रैंकिंग अंक भी काट दिये गये हैं.

एटीपी ने इसके साथ ही घोषणा की कि वह इस घटना की आगे समीक्षा करेगा.

जेवरेव अभी विश्व रैंकिंग के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं और मैक्सिको ओपन के एकल में मौजूदा चैंपियन हैं.

ये भी पढ़ें-Mexican Open: मैच हारने के बाद एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अंपायर के चेयर पर मारा रैकेट, निष्कासित

जर्मनी के इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को अंपायर अलेसांद्रो जरमानी पर चिल्लाने और उनकी कुर्सी पर गुस्से में रैकेट मारने के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था.

एटीपी ने कहा कि जेवरेव पर अपशब्दों का उपयोग करने और खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिये 20-20 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.

इसके अलावा उन्हें एकल और युगल की अपनी संपूर्ण पुरस्कार राशि (31,570 डॉलर) और रैंकिंग अंक भी गंवाने पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details