न्यूयॉर्क: कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (US Open Tennis Tournament) के पुरुष एकल फाइनल में कैस्पर रूड (Casper Roode) को चार सेट में मात दी. कैस्पर रूड को हराकर कार्लोस ने 19 साल की उम्र में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. इसी के साथ ही वह सबसे कम उम्र में एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. तीसरे वरीय स्पेन के अल्कारेज ने नॉर्वे के पांचवें वरीय रूड को 6-4, 2-6, 7-6 (1) और 6-3 से शिकस्त दी है.
तीसरे सेट में एक महत्वपूर्ण क्षण ऐसा भी आया, जब अल्कारेज 5-6 से पिछड़ते हुए सर्विस कर रहे थे और रूड को दो सेट प्वाइंट मिले. लेकिन बाद में अल्कारेज ने न सिर्फ दोनों सेट प्वाइंट बचाए, बल्कि टाईब्रेकर में सेट भी (US Open) जीत लिया. अल्कारेज ने टाईब्रेकर में काफी बेहतर प्रदर्शन किया और 2-1 की बढ़त बनाई.