दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बंगबंधु कप गोल्फ ओपन : संधू दूसरे और राशिद तीसरे स्थान पर रहे - अजीतेश संधू

अजीतेश संधू (65) और राशिद खान (70) ने बंगबंधु कप गोल्फ ओपन के आखिरी दिन रविवार को अहम मौके पर लड़खड़ा कर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

golf

By

Published : Apr 6, 2019, 9:46 PM IST

ढाका : भारतीय गोल्फर अजीतेश संधू (65) और राशिद खान (70) ने बंगबंधु कप गोल्फ ओपन के आखिरी दिन रविवार को अहम मौके पर लड़खड़ा कर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

एक समय दोनों भारतीय गोल्फर पहले और दसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन 17वें होल में बोगी करने के कारण थाईलैंड के 20 साल के रूकी साडोम कीवकांजना को पहला एशियाई टूर का खिताब जीतने का मौका मिल गया.

सडोम का कुल स्कोर 19 अंडर 265 का रहा जबकि संधू उन से एक शाट पीछे रहे. राशिद का कुल स्कोर 17 अंडर 267 रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details