नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर और टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं. खराब फॉर्म के कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम में नहीं लिया गया. लेकिन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) के दूसरे ही मैच में दोहरा शतक जड़कर रहाणे ने टेस्ट टीम में वापसी का दावा मजबूत कर लिया है.
मुंबई (Mumbai) के दूसरे रणजी मैच में हैदराबाद के खिलाफ रहाणे ने 253 गेंदों में 79.05 के स्ट्राइक रेट के साथ 200 रनों की पारी खेली है. इस दोहरे शतक में रहाणे ने 26 चौके और 3 छक्के लगाए. रहाणे 204 रन बनाकर आउट हुए. मैच में अजिंक्य रहाणे के अलावा सरफराज खान भी शतक लगाया है. इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 162 रन और सूर्यकुमार यादव ने 90 रनों की पारी मुंबई के लिए खेली थी.सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 19 रन ही बना सके थे.