दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AIU ने ओलंपिक पदक विजेता किपसांग पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया - विल्सन किपसांग

एआईयू ने ट्विटर पर कहा, 'विश्व एथलेटिक्स अनुशासन ट्रिब्यूनल ने केन्या के लंबी दूरी के धावक विल्सन किपसांग पर चार साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है, जोकि 10 जनवरी, 2020 से प्रभावी माना जाएगा.'

Kipsang
Kipsang

By

Published : Jul 3, 2020, 9:55 PM IST

नैरोबी: एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) ने डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता केन्या के दिग्गज एथलीट विल्सन किपसांग पर चार साल का प्रतिबंध लगाने की शुक्रवार को घोषणा की.

AIU लोगो

एआईयू ने कहा कि किपसांग ने अप्रैल 2018 से लेकर मई 2019 तक चार बार डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन किया और उन्हें पहले भी प्रतिबंधित किया जा चुका था.

एआईयू ने ट्विटर पर कहा, " विश्व एथलेटिक्स अनुशासन ट्रिब्यूनल ने केन्या के लंबी दूरी के धावक विल्सन किपसांग पर चार साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है, जोकि 10 जनवरी, 2020 से प्रभावी माना जाएगा."

किपसांग पर इससे पहले जनवरी में प्रतिबंध लगाया गया था. उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा वह पांच बार मुख्य मैराथनों के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं.

विल्सन किपसांग

उन्होंने 2013 में बर्लिन मैराथन में ही दो घंटे, तीन मिनट और 23 सेकेंड का समय लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details