दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Aimchess Rapid online chess tournament : डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी और विदित क्वार्टर फाइनल में हारे - भारतीय शतरंज खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में हारे

डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी और विदित संतोष गुजराती एमचेस रेपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट (Aimchess Rapid online chess tournament) के क्वार्टर फाइनल में हार गए हैं. विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने वाले गुकेश को रिचर्ड रेपर्ट ने हराया.

Aimchess Rapid online chess tournament
एमचेस रेपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट

By

Published : Oct 19, 2022, 12:43 PM IST

चेन्नईः एमचेस रेपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट (Aimchess Rapid online chess tournament) में भारतीय शतरंज खिलाड़ी मात खा गए. डी गुकेश (D Gukesh), अर्जुन एरिगेसी (Arjun Erigaisi) और विदित संतोष गुजराती (Vidit Santosh Gujarati) के हारने से भारतीय चुनौती क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गई. शुरुआती चरण में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने वाले गुकेश को रिचर्ड रेपर्ट के खिलाफ 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा. चार बाजी के मुकाबले में गुकेश ने दूसरी बाजी जीतकर बढ़त बनाई थी लेकिन वो बढ़त को बरकरार नहीं रख पाए.

दूसरी बाजी में 32 चाल में जीत के साथ 16 साल के गुकेश ने 1.5-0.5 की बढ़त बनाई जबकि पहली बाजी ड्रॉ रही थी. रेपर्ट ने इसके बाद वापसी करते हुए तीसरी बाजी 55 चाल में जीतकर स्कोर बराबर किया और फिर चौथी बाजी भी जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. शुरुआती चरण में कालर्सन को हराने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे एरिगेसी को दुनिया के इस नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 0.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा.

पहली बाजी में हार के कगार पर पहुंचने के बावजूद बाजी ड्रॉ कराने में सफल रहे कार्लसन ने अगली दो बाजी में उम्मीद के मुताबिक खेलते हुए जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. विदित को भी पोलैंड के यान क्रिस्टोफ डुडा के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 0.5-2.5 से हार गए. गुकेश और एरिगेसी शुरुआती चरण में क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने गुकेश

एमचेस रेपिड टूर्नामेंट मेल्टवाटर चैंपियन्स टूर का हिस्सा है और इसमें भारत के पांच खिलाड़ियों सहित कुल 16 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details