भुवनेश्वर :भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरन ने मंगलवार 30 मई को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की है. शाजी प्रभाकरन ने सीएम पटनायक से मिलकर उन्हें 9 जून से भुवनेश्वर में होने वाले हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला टिकट उपहार में दिया है. इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री उपस्थित रहे. यह फुटबॉल टूर्नामेंट 9 से 18 जून तक आयोजित किया जाएगा. फुटबॉल के इस मेगा इवेंट में चार देश भारत, लेबनान, मंगोलिया और वानुअतु शामिल होंगे. कार्यक्रम में सीएम पटनायक को सुनील छेत्री ने टूर्नामेंट का टिकट सौंपा.
एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला की सफलता के बाद राज्य एक और अंतर्राष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि 'ओडिशा के लोगों के बीच फुटबॉल के लिए बहुत प्यार है. इस शानदार आयोजन की मेजबानी करना हमारे लिए एक और सम्मान है. यह टूर्नामेंट निसंदेह राज्य और भारत के कई कई फुटबॉल प्रशंसकों को रोमांचित करेगा'. इसके साथ ही सीएम ने टीमों को शुभकामनाएं दी और प्रशंसकों को उच्च गुणवत्ता वाली फुटबॉल देखने के लिए बड़ी संख्या में आने के लिए प्रोत्साहित किया.