दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Odisha CM Naveen Patnaik : AIFF महासचिव ने टूर्नामेंट का पहला टिकट ओडिशा के CM पटनायक को किया भेंट

Intercontinental Cup 2023 First Ticket : एआईएफएफ महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरन ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को हीरो इंटरकांटिनेंटल कप 2023 का पहला टिकट भेंट किया है. 30 मई मंगलवार को शाजी प्रभाकरन ने सीएम पटनायक से मुलाकात की है.

Odisha CM Naveen Patnaik
Odisha CM Naveen Patnaik

By

Published : May 30, 2023, 7:25 PM IST

भुवनेश्वर :भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरन ने मंगलवार 30 मई को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की है. शाजी प्रभाकरन ने सीएम पटनायक से मिलकर उन्हें 9 जून से भुवनेश्वर में होने वाले हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला टिकट उपहार में दिया है. इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री उपस्थित रहे. यह फुटबॉल टूर्नामेंट 9 से 18 जून तक आयोजित किया जाएगा. फुटबॉल के इस मेगा इवेंट में चार देश भारत, लेबनान, मंगोलिया और वानुअतु शामिल होंगे. कार्यक्रम में सीएम पटनायक को सुनील छेत्री ने टूर्नामेंट का टिकट सौंपा.

एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला की सफलता के बाद राज्य एक और अंतर्राष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि 'ओडिशा के लोगों के बीच फुटबॉल के लिए बहुत प्यार है. इस शानदार आयोजन की मेजबानी करना हमारे लिए एक और सम्मान है. यह टूर्नामेंट निसंदेह राज्य और भारत के कई कई फुटबॉल प्रशंसकों को रोमांचित करेगा'. इसके साथ ही सीएम ने टीमों को शुभकामनाएं दी और प्रशंसकों को उच्च गुणवत्ता वाली फुटबॉल देखने के लिए बड़ी संख्या में आने के लिए प्रोत्साहित किया.

ओडिशा फुटबॉल के लिए भी एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है. ओडिशा ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022, सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप 2022, आईएसएल सीजन के दौरान होने वाले मैचों में आईडब्लूएल 2021-22 और ओडिशा महिला लीग की मेजबानी की है. इस प्रकार से राज्य में फुटबॉल पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को भारी बढ़ावा मिला है. एआईएफएफ के साथ साझेदारी में भुवनेश्वर भारतीय अंडर-16 और अंडर-19 टीमों का आधार भी है, जो अक्सर अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे में शिविरों और प्रशिक्षण सत्रों की मेजबानी करता है. इंटरकांटिनेंटल कप 2023 9 जून को शुरू होगा. जिसमें लेबनान वानुअतु से भिड़ेगा, जबकि घरेलू टीम अपने अभियान के पहले मैच में मंगोलिया से भिड़ेगी.

पढ़ें- खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details