दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्लबों के नाम वापिस लेने से परेशान पटेल ने कहा, अब बैठक का क्या फायदा - फीफा परिषद

प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को कहा कि फीफा परिषद में चुने जाने का मतलब अधिक टूर्नामेंट , अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच और भारत के लिए एक्सपोजर के अलावा फुटबॉल के बड़े देशों के साथ करीब से काम करने का मौका भी है.

Praful Patel

By

Published : Apr 7, 2019, 1:41 PM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष पटेल ने कुआलालम्पुर में एशियाई फुटबाल परिसंघ की 29वीं कांग्रेस में 46 में से 38 वोट हासिल किए. पटेल ने कहा , 'इससे विश्व फुटबॉल में भारत के दर्जे का पता चलता है.

इससे हमारा रूतबा बढा है. हमें और टूर्नामेंट, अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच और हमारे बच्चों को एक्सपोजर मिलेगा. उन्होंने हालांकि आई लीग क्लबों के सुपर कप में खेलने से इनकार पर निराशा जताई.

गियानी इन्फेंटिनो के साथ प्रफुल्ल पटेल

उन्होंने कहा , 'चुनाव और फीफा कांग्रेस की वजह से मेरे व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद मैने क्लबों से 11 से 14 अप्रैल के बीच मिलने का वादा किया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खेल भावना का परिचय नहीं दिया. अब इस बैठक का क्या फायदा जब वे सुपर कप से हट ही चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details