नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने फीफा के पूर्व रेफरी और पूर्व एआईएफएफ कार्यकारी समिति के सदस्य गुलाब चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. गुलाब चौहान का गुरुवार को उनके अहमदाबाद आवास पर निधन हो गया. चौहान ने 1990 से 1999 के बीच फीफा रेफरी के रूप में कार्य किया. वहीं 2016 से 2022 तक एआईएफएफ की पूर्व कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में भी कार्य किया. इसके अलावा वह गुजरात राज्य फुटबॉल संघ के सचिव भी थे.
एआईएफएफ ने फीफा के पूर्व रेफरी गुलाब चौहान के निधन पर शोक जताया - फीफा
गुलाब चौहान का गुरुवार को उनके अहमदाबाद आवास पर निधन हो गया. चौहान ने 1990 से 1999 के बीच फीफा रेफरी के रूप में कार्य किया.
aiff
एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव सुनंदो धर ने अपने शोक संदेश में कहा, यह सुनकर वाकई दुख हुआ कि गुलाब चौहान नहीं रहे. भारतीय फुटबॉल में उनका अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा. सुनंदो धर ने आगे कहा, वह फुटबॉल के एक महान प्रेमी थे. वह एक बहुत ही सक्षम रेफरी थे. उनके परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.
यह भी पढ़ें:CWG 2022 Opening Ceremony: सिंधु और मनप्रीत ने लहराया तिरंगा, खेलों की आधिकारिक शुरुआत