दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AICF ने कोविड मामले बढ़ने के कारण राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताएं स्थगित की - national chess championship

AICF की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिन प्रतियोगिताओं को स्थगित किया गया है उनमें राष्ट्रीय जूनियर, सब-जूनियर और राष्ट्रीय स्कूल चैंपियनशिप शामिल हैं. इनका नया कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा.

AICF postpones National Chess Competitions as Covid cases escalate
AICF postpones National Chess Competitions as Covid cases escalate

By

Published : Jan 4, 2022, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) ने सोमवार को घोषणा की कि उसने देश में कोविड-19 के मामलों की बढ़ती संख्या और विभिन्न राज्यों द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों के कारण इस महीने होने वाली कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया है.

AICF की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिन प्रतियोगिताओं को स्थगित किया गया है उनमें राष्ट्रीय जूनियर, सब-जूनियर और राष्ट्रीय स्कूल चैंपियनशिप शामिल हैं. इनका नया कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मैदान के भीतर और बाहर कई मसलों से जूझ रहे कोहली की परेशानियां बढ़ाई पीठ की तकलीफ ने

AICF सचिव भरत सिंह चौहान ने विज्ञप्ति में कहा, "अलग तरह के स्वरूप के साथ महामारी की नयी लहर और विभिन्न राज्यों द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए एआईसीएफ ने जनवरी 2022 (राष्ट्रीय जूनियर, राष्ट्रीय स्कूल और राष्ट्रीय सब-जूनियर) में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला किया है."

राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप (अंडर-20) नौ जनवरी से नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली थी, जबकि अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन महीने में बाद में होता.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि खिलाड़ियों के पास प्रवेश शुल्क के तौर पर भुगतान की गयी राशि की वापसी का विकल्प है या वे बाद की तिथियों में चैंपियनशिप के आयोजन के लिए अपना पंजीकरण बनाये रख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details