दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक मशाल अप्रैल महीने तक फुकुशिमा में रहेगी - फुकुशिमा

ओलंपिक की वेबसाइट पर आयोजकों के हवाले से लिखा है, "ओलंपिक मशाल वाली लालटेन दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक यहीं रहेगी. इसे काफी कम लोग देख सकेंगे."

tokyo olympic
tokyo olympic

By

Published : Apr 1, 2020, 7:00 PM IST

टोक्यो: ओलंपिक फ्लैम बुधवार को फुकुशिमा में एक छोटे से समारोह में अधिकारियों के हवाले कर दी गई.

ओलंपिक फ्लैम

टोक्यो ओलंपिक को कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में यह मशाल अप्रैल के महीने में फुकुशिमा में ही रहेगी.

ओलंपिक की वेबसाइट पर आयोजकों के हवाले से लिखा है, "ओलंपिक मशाल वाली लालटेन दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक यहीं रहेगी. इसे काफी कम लोग देख सकेंगे."

121 दिन की मशाल रिले 26 मार्च से जे विलेज से शुरू होनी थी जो 2011 में जापान में आए भूकंप और सुनामी से बाहर निकलने वाले जापान का प्रतीक है.

ओलंपिक खेल इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने थे लेकिन कोरोनावायरस के कारण इन्हें एक साल के लिए टाल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details