दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

video: दर्शक के अपशब्दों के बाद हारी ओसाका - नाओमी ओसाका

जापान की खिलाड़ी ओसाका इसके बाद चेयर अंपायर के पास पहुंची और उनसे कार्रवाई करने को कहा लेकिन अंपायर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह कौन था और कार्रवाई नहीं की जा सकती.

After the abuses of the viewer, The Lost Nami Osaka
After the abuses of the viewer, The Lost Nami Osaka

By

Published : Mar 13, 2022, 8:01 PM IST

इंडियन वेल्स: दर्शक के अपशब्दों से परेशान स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका को बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ओसाका को एकतरफा मुकाबले में सीधे सेट में 6-0, 6-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

ये भी पढ़ें-कप्तान नहीं होने पर भी आरसीबी को हमेशा विराट की ऊर्जा की जरूरत: डु प्लेसी

ओसाका पहले सेट में जब पीछे चल रही थी तो एक महिला दर्शक ने उन्हें स्टैंड से अपशब्द कहे.

जापान की खिलाड़ी ओसाका इसके बाद चेयर अंपायर के पास पहुंची और उनसे कार्रवाई करने को कहा लेकिन अंपायर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह कौन था और कार्रवाई नहीं की जा सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details