दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिलिच को हराकर रूड पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में

रूड किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बन गए. आठवीं वरीयता प्राप्त रूड 23 वर्ष के हैं और अब तक किसी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर से आगे नहीं पहुंचे थे.

Tennis  French Open  casper ruud  marin cilic  grand slam  sports news in hindi  semifinals  फ्रेंच ओपन  सेमीफाइनल  कैस्पर रूड  मारिन सिलिच  ग्रैंडस्लैम फाइनल  नॉर्वे  पेरिस
Casper ruud

By

Published : Jun 4, 2022, 12:34 PM IST

पेरिस: कैस्पर रूड किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में 2014 के अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया.

आठवीं वरीयता प्राप्त रूड 23 वर्ष के हैं और अब तक किसी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर से आगे नहीं पहुंचे थे. उनके पिता 1991 से 2001 तक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी थे. रूड ने 2020 की शुरूआत से अब तक क्लेकोर्ट पर 66 मैच और सात खिताब जीते हैं.

अब उनके कैरियर की सबसे कठिन चुनौती उनके सामने हैं चूंकि रविवार को फाइनल में 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन रफेल नडाल से सामना होगा. रूड स्पेन में नडाल की टेनिस अकादमी में ही अभ्यास करते हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं.

यह भी पढ़ें:Wrestling: कजाखस्तान में लहराया तिरंगा...साक्षी, मानसी और दिव्या ने स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

रूड और सिलिच के बीच सेमीफाइनल मैच दस मिनट तक बाधित रहा था जब तीसरे सेट में एक पर्यावरण कार्यकर्ता कोर्ट पर घुस आया था.

सेरेना और वीनस विलियम्स का नाम विम्बलडन प्रविष्टि में नहीं

अमेरिका की सेरेना और वीनस विलियम्स का नाम विम्बलडन एकल वर्ग की प्रविष्टियों की सूची में नहीं है. यह संभव है कि दोनों में से कोई भी 27 जून से शुरू हो रहे इस ग्रैंडस्लैम में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश का अनुरोध कर सकतीं हैं.

Serena and Venus

सेरेना ने ओपन युग में रिकॉर्ड 23 एकल खिताब में से सात आल इंग्लैंड क्लब पर जीते हैं और आखिरी बार वह 2016 में चैम्पियन रही थी. वह 2018 और 2019 में उपविजेता रहने के बाद दाहिने पैर की चोट के कारण आगे नहीं खेलीं.

यह भी पढ़ें:French Open 2022: फाइनल में पहुंचे नडाल, ज्वरेव रोमांचक मुकाबले में हुए चोटिल

वीनस ने पांच बार विम्बलडन खिताब जीता है और कुल सात ग्रैंडस्लैम अपने नाम किए हैं. वह दो सप्ताह बाद 42 साल की हो जायेंगी. अमेरिका ओपन 2021 उपविजेता कनाडा की लैला फर्नांडिज भी चोट के कारण बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details