दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट के बाद अब कपिल देव बने इस खेल के भी चैंपियन - golf news

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने एवीटी चैंपियंस टूर गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने साल 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था.

kapil

By

Published : Sep 21, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:24 AM IST

हैदराबाद : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने क्रिकेट की दुनिया में कमाल करने के बाद अब गोल्फ की दुनिया में भी अपना दमखम दिखाया है.

1983 में टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कपिल देव ने एवीटी चैंपियंस टूर गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है.

देखिए वीडियो
उन्होंने 60 से 64 वर्ष के आयु वर्ग का खिताब उपने नाम किया है. जबकि सीमा सुरक्षा बन के पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने औवरऑल ट्रॉफी जीती है.
गोल्फ खेलते कपिल देव

इस चैंपियनशिप में 100 से अधिक गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस पार 72 कोर्स में दोनों दिन बारिश होने के कारण खेलना मुश्किल हो गया था.जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव ने कहा 'जीतना हमेशा अच्छा अहसास होता है. वीटी टूर बेहतरीन प्रयास है जिससे हम सरीखे सीनियर एमेच्योर को किसी उद्देश्य के लिए नियमित तौर पर खेलने में मदद मिल रही है. सीनियर टूर ने कुछ प्रतिभाशली गोल्फरों में प्रतिस्पर्धी भावना जगा दी है.'

ये भी पढ़े- 'भारत में चैंपियन ढूंढना मुश्किल नहीं'

इसका पहला चरण मार्च में दिल्ली एनसीअर में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा चरण बेंगलूरू में जून में आयोजित किया गया. अतिंम और चौथा चरण जनवरी में कोलकाता में खेला जाएगा.

देश के लिए 225 वनडे और 131 टेस्ट मैच खेल चुके क‌पिल देव ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 1983 में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलवाया था.

हाल ही में दिग्गज ऑल राउंडर को हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चासलंर भी नियुक्त किया गया. हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देश की तीसरी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है, जो किसी राज्‍य सरकार की ओर से शुरू की गई.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details