हैदराबाद : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने क्रिकेट की दुनिया में कमाल करने के बाद अब गोल्फ की दुनिया में भी अपना दमखम दिखाया है.
1983 में टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कपिल देव ने एवीटी चैंपियंस टूर गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है.
इस चैंपियनशिप में 100 से अधिक गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस पार 72 कोर्स में दोनों दिन बारिश होने के कारण खेलना मुश्किल हो गया था.जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव ने कहा 'जीतना हमेशा अच्छा अहसास होता है. वीटी टूर बेहतरीन प्रयास है जिससे हम सरीखे सीनियर एमेच्योर को किसी उद्देश्य के लिए नियमित तौर पर खेलने में मदद मिल रही है. सीनियर टूर ने कुछ प्रतिभाशली गोल्फरों में प्रतिस्पर्धी भावना जगा दी है.'