दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 के बाद, EHV-1 वायरस ने फवाद मिर्जा की ओलंपिक तैयारियां बाधित कीं

एशियाई खेलों के पदकधारी फवाद की तैयारियां उनके घोड़े 'जारा 4' को 14 दिन के पृथकवास के कारण रूक गयी है क्योंकि यूरोप में साल के इस समय घोड़ों में यह वायरस काफी सक्रिय हो जाता है.

फवाद मिर्जा
फवाद मिर्जा

By

Published : Mar 9, 2021, 7:42 AM IST

नई दिल्ली :घोड़ों में इक्विन हर्पीज वायरस (ईएचीव-1) के फैलने से टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर चुके भारत के एकमात्र घुड़सवार फवाद मिर्जा की ओलंपिक तैयारियों को बाधित कर दिया है जबकि पिछले साल कोविड-19 के कारण उनकी ट्रेनिंग प्रभावित हुई थी.

फवाद मिर्जा

एशियाई खेलों के पदकधारी फवाद की तैयारियां उनके घोड़े 'जारा 4' को 14 दिन के पृथकवास के कारण रूक गयी है क्योंकि यूरोप में साल के इस समय घोड़ों में यह वायरस काफी सक्रिय हो जाता है.

उनके घोड़े के पृथकवास का मतलब है कि वह अपने पसंदीदा घोड़े पर ट्रेनिंग नहीं कर पायेंगे और उन्हें केवल उसकी देखभाल की अनुमति होगी जिससे उनकी ओलंपिक तैयारियों को झटका लगा.

फवाद मिर्जा

उनके पिता हसनेन मिर्जा ने कहा, "फवाद जर्मनी में अपने ट्रेनिंग बेस पर है लेकिन उनका घोड़ा दो हफ्तों के लिये पृथकवास में है क्योंकि पूरे यूरोप में ईएचवी-1 वायरस फैला हुआ है."

यह भी पढ़ें- IPL ने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनाया है : सैम करन

उन्होंने कहा, "वे इटली में एक छोटे टूर्नामेंट में ही खेले थे लेकिन पूरे यूरोप में इस वायरस के फैलने से अधिकारियों ने घोड़ों पर निगरानी रखने का फैसला किया है क्योंकि यह वायरस बहुत जल्दी फैलता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details